


श्रीडूंगरगढ़। यहां मुख्य बाजार में शनिवार को पान मर्चेन्ट एशोसिएशन की बैठक आयोजित हुई। एसोशिएशन के अध्यक्ष बाबूलाल आसोपा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अब महिने के अंतिम रविवार को सभी पान मर्चेन्ट के दुकानदार अपना प्रतिष्ठान बन्द रखेंगे। श्रीडूंगरगढ़ के लगभग प्रतिष्ठान हर महिने के अंतिम रविवार को बन्द रहते हैं जिससे कस्बे सहित ग्रामीणों का भी यहां आवागमन नहीं होता है। इस बैठक में दुर्गाराम पुरोहित, सलीम खां चैहान, नारायणसिंह ठाकर, सीताराम प्रजापत, महावीर सारस्वत, शंकरलाल मोदी, रामवतार पांडिया, अक्षय भार्गव, बाबूलाल नाई, भैरूदान आसोपा, महावीर बोहरा, राजकुमार माली आदि मौजूद रहे।