



समाचार-गढ़ । लॉकडाउन की 21 दिन की अवधि समाप्त होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए देश में लॉकडाउन ओर बढाना होगा. जब ही कोरोना जैसी बीमारी से हम मात दे सकते है. इसलिए लॉकडाउन को 3 मई तक बढा दिया गया है. हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा. इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं. मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए l
पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई, बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. आपकी तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले हानि को काफी हद तक टालने में सफल रहा है. मैं जानता हूं, आपको कितनी दिक्कते आई हैं. किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर-परिवार से दूर है l