समाचारगढ़ 28 मई 2020। श्रीडूंगरगढ कस्बे के वार्ड नं. 25 आडसर बास में पिछले काफी दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। वार्ड के रमेश कुमार भोजक ने बताया कि वार्ड की आबादी अधिक होने के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है और कभी कभार पानी आता भी है तो करीब आधे घंटे में बन्द कर दिया जाता है। सरकार बिल तो पूरे महीने का लेती है परन्तु महिने में केवल दस-बारह दिन ही पानी आता है। कोरोना काल में बेरोजगार बैठे लोगों को महंगे दामों पर पानी का टेंकर मंगवाना पड़ रहा है। इस भयंकर गर्मी में पानी की ठीक प्रकार से सप्लाई नहीं होने से वार्डवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही हालात कस्बे के वार्ड नं. 3 के है जहां के लोगों द्वारा विभाग को अनेक बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में कस्बे के लगभग हिस्से में पेयजल आपूर्ति की समस्या से आमजन जूझ रहा है। वहीं कस्बे में अवैध कनेक्शनों की सूचना समाचारगढ़ को मिल रही है तथा विभाग के अधिकारी भी इससे अनभिग्य नहीं है।