


समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ की एनएच 11 झंवर बस स्टैण्ड के पास एक बाईक ने दूसरी बाईक को टक्कर मार दी जिससे एक बाईक सवार घायल हो गया है। सूचना मिलने पर आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की क्विक एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को श्रीडूंगरगढ़ अस्तपाल लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम कम्पाउंडर तेजपालसिंह चौहान बताया जा रहा है। इस हादसे में चौहान के पैर में गंभीर चोट आई है।
