


समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़। कोरोना वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के लिए आज गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी डॉ.दिव्या चौधरी ने क्षेत्र के राशन डीलरों की बैठक ली। इस दौरान तहसीलदार महावीर प्रसाद भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी ने सभी राशन डीलरों से कहा कि वे राशन लेने के लिए आने वाले 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। साथ ही कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास करें। इसके बाद उपखंड अधिकारी डॉ.दिव्या चौधरी और तहसीलदार महावीर प्रसाद ने क्षेत्र के पटवारी और गिरदावर के साथ भी बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को कोरना वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 45 वर्ष से अधिक आयु वाला कोई भी पात्र व्यक्ति कोरोना टीकाकरण से वंचित ना रहे। इसलिए इन लोगों के साथ बैठक आयोजित कर टीकाकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने पर ही कोरोना कंट्रोल संभव हो सकेगा।
