समाचारगढ़ 21 जुलाई 2020, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मोमासर बास निवासी हरि स्वामी की हत्या के मामले में सिरोही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस हत्या का सिरोही पुलिस अक्षीक्षक पूजा अवाना ने खुलासा कर दिया है। एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि श्रीडूंगरगढ़ निवासी युवक जो कि मजदूरी का कार्य करता था उसकी कालिंद्री थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी और उसके शव को नग्न अवस्था डाल दिया गया था। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करते हुए उसी के सहयोगी प्रकास कलबी को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि दोनों ने विश्रामगृह में बैठकर शराब पी थी ओर दोनो के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिससे व तैश में आ गया और उसकी हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी पुलिस के कब्जे में है। इस घटना से सिरोही सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सनशनी फैल गई थी।