
समाचार-गढ़ 4 अक्टूबर 2020। बीकानेर के लूणकरणसर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भादवा गांव में चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पक्षों में झड़प हो गई। देर रात गुवाड़ में बैठे लोगों पर गाड़ी चढ़ाई गई। गाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत गई। वहीं तीन जने घायल हो गए। इस घटनाक्रम में इमिलाल जाट (32) की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची है तथा शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
