
समाचार-गढ़ 12 दिसम्बर 2020। कस्बे के कालू बास वार्ड 28, 29 व 30 (पुराना) में पिछले 9 दिनों से मोहल्लेवासी पानी की समस्या से जूझ रहे थे। समाचार-गढ़ में बंद पड़ी पेयजल की सप्लाई की ख़बर छपने के बाद विभाग जागा और बंद पड़ी पेयजल की सप्लाई को सुचारू करवा दिया है। मोहल्ले वासी जगदीश तावणिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले यहां पर निजी कार्मिक कार्य करता था जो कि अचानक यहां कई दिनों से नहीं आने पर पेयजल सप्लाई नहीं हो पाई। अब विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने सरकारी कर्मचारी बजरंगलाल को होली धोरा बूस्टर पर काम करने एवं सप्लाई शुरू करने के आदेश दिए, जिसके बाद मोहल्लेवासियों को पेयजल की आपूर्ति होने लगी है।