


समाचार-गढ़ (श्रीडूंगरगढ़)। आज ‘श्रीडूंगरगढ़ के दुकानदारों में पालिका के प्रति रोष, इतने दिन बाद भी नहीं हुआ समाधान’ शीर्षक खबर के बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया। खबर के एक घण्टे के अन्दर जेंटिग मशीन के साथ सफाई कर्मी पहुंचे। आॅवर फ्लो हुए चैम्बर के गंदे पानी को वहां से जेंटिंग मशीन में भरा। इससे आमजन व दुकानदारों को राहत मिली। लेकिन यह स्थाई समाधान नहीं है। यहां बार बार चैम्बर आॅवर फ्लो हो जाता है और गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है। हम समाचार-गढ़ के पाठकों को बता दे कि इस समस्या की लिखित सूचना यहां के दुकानदारों द्वारा पालिका में पालिकाध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी को कुछ दिन पहले दे दी थी। वहां से तुरन्त समस्या समाधान का आश्वासन मिला। लेकिन समाधान नहीं हुआ। आज फिर जब चैम्बर आॅवर फ्लो हुआ और गंदा पानी सड़क पर फैल गया। इससे परेशान दुकानदारों ने समाचार-गढ़ को इसकी जानकारी दी जिस पर खबर प्रकाशित होने के एक घण्टे के अन्दर समस्या का समाधान कर दिया गया। दुकानदारों ने आम जनता की हर छोटी-बड़ी समस्या की आवाज उठाने वाली समाचार-गढ़ टीम का आभार जताया।
