समाचारगढ़ 18 जुलाई 2020, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के कालूबास से आज शनिवार सुबह लापता बालक हर्ष जोशी अब मिल गया है। यह बालक नेशनल हाईवे जयपुर की तरफ करणी हैरीटेज से ठीक पहले पेट्रोल पम्प के पास मिला है। बिग्गाबास रामसरा के राज सुथार अपने गांव जा रहे थे तभी वहां उन्होंने सड़क किनारे बाईक को पड़ी देखा तो उन्हांेंने अपनी गाड़ी को रोककर इधर-उधर देखा तो एक लड़का हाथ में बोतल लिए पेट्रोल पम्प की तरफ भाग रहा था। राज सुथार उस लड़के पीछे गए और पूछताछ की। लड़के ने अपना नाम हर्ष जोशी बताया तथा उसी दौरान कालूबास के संजय शर्मा जिनका वहां पास में ही होटल है वे आ गये उन्होंने भी लड़के से पूछताछ की उनको लड़के की बातों से शक हुआ तो उन्होंने दबाव देकर पूछा। मास्क को उतरवाया तो उन्हांेने देखा कि समाचारगढ़ के पोर्टल में भी ऐसी फोटो लगी हुर्ह थी। उन्होंने जब समाचारगढ़ के पोर्टल में फोटो देखी तो उनको सबकुछ पता चल गया। संजय शर्मा व राज सुथार ने पुलिस को सूचना दी तथा परिजन मामा गोपाल बोहरा को भी फोन कर सूचना दी है।