मारवाड़ी समाज का नाम पूरे पूर्वोत्तर में रोशन किया, जोरहाट में कोरोना से लड़ाई में उद्योगपति नोखा के माखन गट्टाणी का बड़ा ऐलान, प्लाज्मा थैरेपी के लिए दिए 14 लाख रूपये
समाचारगढ़ 25 जुलाई 2020, श्रीडूंगरगढ़। जोरहाट के जाने माने उधोगपति व विशिष्ठ समाजसेवी व मारवाड़ी युवा मंच जोरहाट शाखा के पूर्व सलाहकार माखनलाल गट्टाणी (नोखा) ने प्लाज्मा डोनेट करने वाले जोरहाट जिले के प्रथम दौ सो लोगों को सात हजार रुपये की राशि उपहार स्वरूप भेंट देने की घोषणा कर मारवाड़ी समाज का नाम पुरे पूर्वोत्तर में रोशन किया है। इसी प्रोत्साहन भरे कार्य के लिए आज पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के मंडलीय उपाध्यक्ष उमेश पारीक व सहायक मंत्री गौरव तिवाड़ी ने श्री माखनलाल गट्टाणी का स्वागत एक प्रसंशा पत्र देकर व विशिष्ट समाज सेवियों की उपस्थिति में फूलान गमछा पहनाकर किया । प्रांतीय अध्यक्ष मोहित जी नाहटा ने भी माखनलाल गट्टाणी से फोन पर बात कर उनके इस जन-कल्याण कार्य कि भरपूर प्रशंशा की व मारवाड़ी युवा मंच द्वारा ऐसे ही कार्यों के लिए हर संभव मदद का आश्वाशन दिया । इस सन्मान समारोह में मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व सलाहकार अशोक मालपानी, श्री मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी समिति के अध्यक्ष विमल बजाज, सचिव सुरेंद्र गोयल व कार्यकारिणी सदस्य विकास डिडवानिया भी मौजूद रहे ।