समाचार-गढ़ 2 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ मानसून के समय व सावन का महीना चल रहा है इसी दौर में वर्षा कि ऋतु में वातावरण अनुकूलित हो राजस्थान की मिट्टी की महक रेतीले धोरों में वृक्षारोपण का भी कार्य करना हर मनुष्य का परम धर्म है यही आज देखने को मिला वार्ड नंबर 25 में यहां की स्थानीय मोहल्ले निवासियों ने पेड़ लगाकर संदेश दिया। स्थानीय निवासियों ने वृक्षारोपण के प्रति एकता का परिचय दिखाते हुए शिशु शमशान भूमि में वृक्षारोपण किया इसमें मोहल्ले के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे रामगोपाल सुथार, भगवानाराम नाई, पूनमचंद नाई, मोहनलाल जाखड़ आदि लोगों ने युवाओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।