


समाचारगढ़ (अशोक पारीक) श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर में एक व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगातर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमासर गांव के रामदेव परिसर में पेड़ पर लटककर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। सीआई सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि मोमासर निवासी 48 वर्षीय भंवराराम मेघवाल ने पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली एवं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतरवाया एवं मोमासर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार ऐसी कोई परेशानी सामने नहीं आ रही जिसके कारण उसने जान दी हो एवं मंगलवार को सुबह तो मृतक खुद मोमासर गांव का बाजार घूम कर भी आया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
