


समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में चेंबर से निकल रहे गंदे पानी से आम दुकानदार इतने परेशान हो गए कि आज वे श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका पहुंचे और पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा को समस्या का ज्ञापन सौंपा। करीब सौ से अधिक हस्ताक्षरित इस ज्ञापन में बताया गया है कि मुख्य बाजार के अमीर पट्टी चौराहे के पास बने चेंबर के ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़क पर आ जाता है और इससे दुकानदारों सहित राहगीर परेशान है। वहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। वही कई बार पल्लेदार भी उस कीचड़ में फिसल कर घायल हो चुके हैं। इस संबंध में कई बार ज्ञापन दिया गया लेकिन आज तक इसका स्थाई समाधान नहीं हुआ है। दुकानदारों ने जल्द से जल्द चेंबर से निकल रहे गंदे पानी का स्थाई समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान उमाशंकर पारीक, हजारी नाई, दुर्गाराम गोदारा अंकित पेड़ीवाल, ओमप्रकाश नाई, समीर राइन, केशुसिंह राजपूत शामिल रहे।
