
समाचार-गढ़ 7 सितम्बर 2020। प्रदेश में शेष रही ग्राम पंचायतों में चुनावो को लेकर बड़ी खबर आई है। शेष रही 3848 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के आम चुनाव की घोषणा कर दी गई है। राज्य चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार 3848 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के आम चुनाव के लिए चार चरणों में मतदान होगा। 28 सितंबर,4 अक्टूबर,6 अक्टूबर व 10 अक्टूबर को पंच व सरपंच के लिए मतदान होगा।
