
समाचार-गढ़। श्रीडूंगरगढ़ में चोरों के हौंसले बुलन्द हो रहे है। यहां कालूबास के वार्ड 37 मालू भवन के पास एक बाड़ें में खड़ी बोलेरो पिकअप गाड़ी गुरूवार रात को चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार यह गाड़ी ओमप्रकाश मल की है जिसके नम्बर Rj 07 Gb 9554 है। यह गाड़ी गुरूवार को रात तक ओमप्रकाश के घर के पास बने बाड़े में खड़ी थी लेकिन सुबह पिकअप गाड़ी बाड़े से गायब थी। भाई लालचन्द मल व ड्राईवर भागीरथ सिद्ध ने इधर-उधर पूछताछ भी कि लेकिन गाड़ी का पता नहीं चला तो वे थाने जाकर इस संबंध में एम्पलीकेशन देकर चोर व गाड़ी को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है। अगर किसी को इस गाड़ी के बारे में पता चले तो वे 8016824708, 7425966548 नम्बर पर फोन कर सकते है। गाड़ी के पीछे की तरफ मल लाडेसर लिखा हुआ है।
