समाचार गढ़, 29 मई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के मुख्य बाजार से हटाए गए अतिक्रमण के विरोध में आज रेहड़ी व ठेले वाले नगर पालिका पहुंचे और विरोध जताते हुए नारेबाजी की। उन्होंने रेहड़ी व ठेले के लिए स्थान उपलब्ध करवाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंनेे एसडीएम को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। नगरपालिका में विरोध जताते हुए रेहड़ी-थेले चलाने वाले लोगों नेे कहा कि उनका घर का खर्च इसी काम स चलता था और पालिका द्वारा उनके रेेहड़ी व ठेल जब्त कर लिए है। जिसके कारण उनका घर चलाना मुश्किल हो गया है। वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधि व प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारेे रेहड़ी, ठेले हटा दिए हम मजदूर लोग है। लेकिन बड़े-बड़े कटले, मॉल वालो का नियमानुसार निर्माण नहीं हो रखा है। ना ही उन्होंने पार्किंग की जगह छोड़ रखी है बल्कि पार्किंग की जगह दुकान बना रखी है उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही। हम तो मजदूरी कर अपना व परिवार का पेट पालते हैं। जनप्रतिनिधियों व प्रशासन ने हमारे पेट पर लात मारी है। इस दौरान इस दौरान कॉमरेड मुकेश ज्याणी, जावेद बहलिम, ताहिर काजी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…