गत 4 महीनों से जैसलसर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव सातलेरा के ग्रामीण पानी की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं। गांव के निवासी राजू जाखड़ ने बताया कि गांव में दो कुंए हैं, लेकिन सरकारी कर्मचारियों की अनदेखी के चलते दोनों ही बंद पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को मजबूरन निजी टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। सरपंच भीखाराम जाखड़ ने बताया कि इस संकट की जानकारी जलदाय विभाग और विधायक को कई बार दी गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। जलदाय विभाग की जेईएन साधना मीणा ने बताया कि अलग से ट्रांसफार्मर नहीं होने के कारण कुंओं पर मोटर चलाने में समस्या हो रही है। गांव में सिर्फ एक ट्रांसफार्मर है, जिससे कृषि कुंओं और जलदाय विभाग के कुंओं को बिजली सप्लाई होती है, जिससे मोटर जल जाती है। ग्रामीणों को पानी के लिए निजी टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे उनकी जेब पर भी असर पड़ रहा है।