समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ, 27 अगस्त 2024। आज राजकीय विद्यालय जैतासर में शिक्षा विभाग द्वारा ब्राइट फ्यूचर के तत्वाधान में तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीडूंगरगढ़ के विधायक ताराचंद सारस्वत उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, बृजलाल तवानियां, ईश्वर राम गरुआ (ACBO), और वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक चंद्र सिंह पूनिया शामिल थे।

गत 4 महीनों से जैसलसर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव सातलेरा के ग्रामीण पानी की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं। गांव के निवासी राजू जाखड़ ने बताया कि गांव में दो कुंए हैं, लेकिन सरकारी कर्मचारियों की अनदेखी के चलते दोनों ही बंद पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को मजबूरन निजी टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। सरपंच भीखाराम जाखड़ ने बताया कि इस संकट की जानकारी जलदाय विभाग और विधायक को कई बार दी गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। जलदाय विभाग की जेईएन साधना मीणा ने बताया कि अलग से ट्रांसफार्मर नहीं होने के कारण कुंओं पर मोटर चलाने में समस्या हो रही है। गांव में सिर्फ एक ट्रांसफार्मर है, जिससे कृषि कुंओं और जलदाय विभाग के कुंओं को बिजली सप्लाई होती है, जिससे मोटर जल जाती है। ग्रामीणों को पानी के लिए निजी टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे उनकी जेब पर भी असर पड़ रहा है।

1. श्रीडूंगरगढ़: ऊपनी-कल्याणसर सड़क पर पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायल। 2. आपणों गांव समिति की एम्बुलेंस से घायल युवकों को अस्पताल पहुँचाया गया। 3. घायल अशोक जाट का पैर टूटा, बीकानेर रेफर किया गया। 4. अनिल जाट की स्थिति स्थिर, अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। 5. पिकअप हादसे के बाद मौके से फरार, पुलिस कर रही है जांच।