तूफानी बरसात ने बरफाया कहर कई पेड़ पौधों सहित बिजली के पोल हुए धराशाई
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 10 मई, श्रीडूंगरगढ़। अंचल में आज मौसम पूरी तरह बदला हुआ नजर आया। कई गांवो में आज हल्की बरसात हुई।बरसात के बाद मौसम सुहाना नजर आया।बरसात के बाद गर्मी का तेवर भी ढीला नजर आया।दोपहर को अचानक तूफानी हवाओ के साथ बरसात हुई। तूफानी बरसात से सातलेरा जीएसएस से कृषि कुओं की विद्युत सप्लाई के कई पोल धराशाई हो गए। जिसके चलते कई कृषि कुओं की विद्युत सप्लाई बंद हो गई है। जीएसएस कार्मिक मैनपाल ने बताया कि दोपहर को तेज हवाओं के साथ आई बरसात से एक नंबर फीडर के चार पांच पोल धराशाई हो गए। जिसके चलते कई कृषि कुओं की सप्लाई बंद है।तेज हवाओं से कई पेड़ो की टहनियां टूटने तथा कई पेड़ धराशाई भी हो गए।