समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़:-आज दिनांक 14 जनवरी 2023 मकर संक्रान्ति त्योहार के उपलक्ष पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं RTI जागरुकता संगठन भारत ने भामाशाह भत्तू देवी बिनायकिया ने अपने स्वर्गीय पति कन्हैया लाल बिनायकिया के नाम से गरीब, असहाय व विकलांग लोगो को इस ठिठुरती सर्दी में जिनका घर बार नही है उनको कंबल वितरण किया ताकि इस सर्दी में कुछ तो सहारा हो और साथ ही छोटे छोटे गरीब बच्चो को चिप्स व बिस्कुट के पैकेट वितरण किया।उन्होंने इस संगठन का भी धन्यवाद दिया और कहा की ऐसे ही असहाय व गरीब लोगो की मदद करते रहे और कानून और RTI की जागरूकता आम जनता में फैलाते रहे। सामाग्री वितरण में सामिल रहे प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सरला आचार्य,जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भारती व्यास,जिला महामंत्री हनुमान प्रसाद मोदी,चमन श्रीमाल, पुरुषोत्तम आचार्य,कैलाश व्यास, भट्टू देवी बिनायकिया, एवं नन्ही खुशी। प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संतोष कुमार बिनायकिया ने आर्थिक सहायता करने हेतु बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…