समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़:-पिछले तीन चार दिन बीकानेर में शीतलहर से लगातार पारा गिर रहा है और हांडकांपने वाली सर्दी पड़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी कलक्टरों को पत्र लिखकर सर्दी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश व समय परिवर्तन के लिए अधिकृत किया है। क्योंकि स्कूलों में शीताकालीन अवकाश 5 जनवरी तक था। 6 जनवरी को स्कूलें खुलने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ शीतलहर चल रही है। संभाग के दो जिलों में जिला कलक्टरों ने 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। लेकिन बीकानेर कलक्टर साहब ने अब तक ऐसा कोई आदेश नहीं किया है। उधर छोटे छोटे नौनिहालों ने कलक्टर अंकल से हाथ जोडकर निवेदन किया हे कलक्टर अंकल अवकाश घोषित कर दिजिए ठंड बहुत है। गुरुवार सुबह भी हवा के साथ जमकर शीतलहर चल रही थी।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…