सामाचार-गढ़,श्रीडूंगरगढ़- लोकसभा सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के घर लाखों की चोरी हुई है। जयपुर के पुलिस कमिश्नरेट से कुछ सौ मीटर दूर स्थित सरकारी रेजीडेंस में गुरुवार दोपहर को हुई चोरी की की घटना से पुलिस सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार घर से लाखों का कैश, ज्वेलरी और एंटीक सामान गायब मिला है।
घटना शहर के जालूपुरा थाने से महज 30 मीटर दूर की है। इस इलाके में विधायकों व सांसदों के सरकारी बंगले हैं। घटना की जानकारी सामने आने के बाद सांसद ने शुक्रवार सुबह रिपोर्ट दर्ज करवाई है। चोरी की घटना को लेकर नागौर सांसद ने ट्वीट कर पुलिस पर भी निशाना साधा है।
बेनीवाल ने रिपोर्ट में बताया कि चोर घर की आलमारी तोड़ कर डेढ़ लाख रुपए, सोने के चार कंगन, 4 अंगूठियां, चांदी के सिक्के, एंटीक वस्तुएं, रसोई और बाथरूम में लगे नल और रजाई-कम्बल तक चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
जालूपुरा सीआई अनिल जैमन ने बताया कि कल घटना की जानकारी मिलने पर टीम को मौके पर भेजा। इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं, जिले की स्पेशल सेल को भी इस में लगाया गया है।