समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के वार्ड 38 के 150 वार्डवासी पिछले 2महीने से ड्रेनेज का गंदला पानी पीने को मजबूर है। वार्डवासी बाबुलाल सहदेवड़ा ने बताया कि वार्ड में लगभग 25घरों में गत 2महीनों से ड्रेनेज का गंदा पानी पेयजल के साथ मिलकर आ रहा है। वार्डवासी ऐसे गंदले और बदबूदार पानी को पीने को मजबूर है। मजबूर वार्डवासी महंगी दर पर पानी के टैंकर से रोजाना के पानी की पूर्ति कर रहे है जो उनकी जेब को ढीली करने वाला है। सोनी ने बताया कि इस संदर्भ में पहले भी बहुत बार विभाग को सूचित किया परन्तु अब तक कोई समाधान नहीं होने से वार्डवासी आक्रोश में है और शीघ्र ही समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो आन्दोलन किया जाएगा।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…