समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के कालूबास की निवासी रामप्यारी (24), पुत्री जैसाराम जाट, ने अपने पति और ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। रामामंडी, कालू निवासी उसके पति बाबूलाल, जेठ कालूराम, ससुर तोलाराम जाट और सास मघीदेवी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने बताया कि लगभग छह-सात साल पहले उसका विवाह बाबूलाल हुआ। शादी के बाद से ही उसे कम दहेज लाने और समाज में परिवार की नाक कटाने का ताना मिलता रहा और दो लाख रुपये नगद और सोने का कड़ा दहेज के रूप में मांगने लगे। इस मांग को लेकर उसे और उसकी एक पुत्री को घर से निकाला गया। उसकी बहन लिछमा को भी दो पुत्रियों सहित ससुराल से बाहर कर दिया गया। इस दौरान कई बार परिवार मंे समझाईश भी की गई लेकिन मामला नहीं बना। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच एसआई मलकीत सिंह को सौंपी गई है।
दिनांक 7 जनवरी 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 07 – Jan – 2025 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि अष्टमी 04:29 PM 🔅 नक्षत्र रेवती 05:50 PM 🔅…