26 जनवरी से होगे राजीव गाँधी शहरी ओलम्पिक खेल

Nature

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजीव गाधी सही ओलंपिक खेलों की शुरूआत आगामी 26 जनवरी से होगी। इस दौरान सात खेलों की स्पर्धारि आयोजित की जाएगी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सभी संबंधित विभागों को समय रहते इसकी तैयारिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में यह खेल उपय आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे लाना है। इस दौरान नगर निगम बीकानेर के अलावा नोखा श्रीगढ़ देशनोक और खाजूवाला नगर पालिकाओं के 210 वार्ड में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों की होगी प्रतियोगिताएं जिला कलेक्टर ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के तहत कबी टेनिस बॉल खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल और वास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं होगी। नगर पालिका और नगर निगम स्तरीय खेल प्रतियोगिता 26 से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 13 से 16 फारवटी तक तथा अंतिम चरण में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक होगा। ऑनलाइन करवा सकने रजिस्ट्रेशन जिला कलेक्टर ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।

इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को टाज ओलंपिक डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। खिलाड़ी द्वारा जनाधार की प्रविष्टि रजिस्टर्ड परिवार के सदस्यों में से खिलाड़ी, जिला, वार्ड और खेल का चयन करने के बाद इसे सबमिट करना होगा। विभिन्न विभागों को दिए तैयारी के निर्देश जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को वश्यक तैयारी के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने शिक्षा विभाग की ओलंपिक खेलो के लिए अध्यापकों और पीटीआई की आवश्यक तैयारी के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने शिक्षा विभाग की ओलंपिक खेलों के लिए अध्यापकों और पीटीआई की आवश्यकता के अनुसार नियुक्ति, रजिस्ट्रेशन पोर्टल की जानकारी अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचाना, खेलों के आयोजन की नियमावली तैयार करना, खेल मैदानों का चिन्हीकरण, टेफ्टी और अपायट की सूची तैयार करना तथा टीमों का गठन कर इन्हें पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार स्वायत्त शासन विभाग द्वाटा नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में चाड़ों के क्लस्टर बनाकर यूनिट तय करना, इनके नियंत्रण अधिकारी नियुक्त करना, खेल मैदान में चिन्हीकरण में सहयोग खेल उपकरण कय तथा बेल पोशाकों का वितरण सहित आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी। विभिन्न स्तर पर समितियां गठित उन्होंने बताया कि इन खेलों के आयोजन के लिए जिला, नगर पालिका और निगम स्तर पाए आयोजन समितियों का गठन किया गया है। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि कमेटियों के सदस्य राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तरह शहटी खेलों का आयोजन भी वृहद स्तर पर किया जाना सुनिश्चित करे। सभी विभाग आपसी समन्वय रखते हुए कार्य करें। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को तैयारियों से जुड़े फीडयेक निरंतर देने के लिए निर्देशित किया है।

Ashok Pareek

Related Posts

दिनांक 16 मार्च 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त

🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 16 – Mar – 2025 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि द्वितीया 05:01 PM 🔅 नक्षत्र हस्त 11:46 AM 🔅

हाईवे हादसों को रोकने के लिए धीरदेसर पुरोहितान के नवयुवकों का अनूठा प्रयास

समाचार गढ़ 15 मार्च 2025 बीकानेर दिल्ली हाईवे पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए आज ग्राम धीरदेसर पुरोहितान के नव युवक मंडली द्वारा बस स्टैण्ड पर चारों तरफ बेरिकेट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

दिनांक 16 मार्च 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त

दिनांक 16 मार्च 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त

हाईवे हादसों को रोकने के लिए धीरदेसर पुरोहितान के नवयुवकों का अनूठा प्रयास

हाईवे हादसों को रोकने के लिए धीरदेसर पुरोहितान के नवयुवकों का अनूठा प्रयास

गांव का बेटा बना अफसर: राधेश्याम प्रजापत का SSC CGL 2024 में चयन, आयकर विभाग में टैक्स असिस्टेंट पद मिला

गांव का बेटा बना अफसर: राधेश्याम प्रजापत का SSC CGL 2024 में चयन, आयकर विभाग में टैक्स असिस्टेंट पद मिला

धुलंडी पर रंगों में रंगे कस्बेवासी,  मुख्यमंत्री आवास से लेकर पूरे देश में छाया होली का उल्लास

धुलंडी पर रंगों में रंगे कस्बेवासी,  मुख्यमंत्री आवास से लेकर पूरे देश में छाया होली का उल्लास
Social Media Buttons
Telegram
WhatsApp
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights