समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। ग्राम पंचायत सेरूणा में आज हिमाचल प्रदेश राज्य से आये हुए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत राज से जुड़े कर्मिको का 30 सदस्यी दल सेरूणा पंचायत मुख्यालय पर पहुंचा। जंहा ग्राम पंचायत की ओर से भरतसिंह एडवोकेट, ग्राम विकास अधिकारी मानसिंह, कनिष्ठ सहायक अभिलाषा शर्मा, वार्ड पंच विक्रमसिंह, चिमनाराम मेगवाल, बलवीरसिंह, गोपाल भादू आदि ने सभी का माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। उन्हें राजस्थान में पंचायत राज की कार्य प्रणाली का अवगत करवाया व ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित लाइब्रेरी भवन, बैंक भवन, सामुदायिक भवन व पंचायत परिसर का अवलोकन करवाया। इसी अवसर् पर हिमाचल प्रदेश से आये दल के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साँझा किये तथा ग्राम पंचायत के कार्यो को देखकर प्रसंशा की ओर बताया कि उनके वहां कुछ परिस्थितिया एवम श्रमिकों की भी समस्या है जिसकी वजह से उन्हें निर्माण कार्यो में बाधा आती है, लेकिन वे ग्राम सभा के माध्यम से जनजागृति एवं सांस्कृतिक जागृति का कार्य भी करते है। एडवोकेट रणवीर सिंह ने आए हुए सभी सदस्यों का आभार जताया।
अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 10 से, जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन
समाचारगढ़ बीकानेर, 23 दिसंबर 2024। अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 10 से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सोमवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया और…