श्रीडूंगरगढ़ में 328 विद्यार्थियों को मिलेगा बस्ता और लेखन सामग्री
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। हेल्पिंग हैंड्स, सूरत के सौजन्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमादेसर, श्रीडूंगरगढ़ में 28 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे प्रार्थना प्रांगण में कक्षा 1 से 12 तक के जरूरतमंद कुल 328 विद्यार्थियों को बस्ते एवं लेखन सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस वितरण में विद्यालय के अधीनस्थ दो प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे भी शामिल रहेंगे।
सूरत के व्यापार क्षेत्र से जुड़े राजस्थान के 42 मूल निवासियों द्वारा संचालित संस्था ‘हेल्पिंग हैंड्स’ वर्ष 2011 से शिक्षा, समाज एवं सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। गुजरात के आदिवासी बहुल क्षेत्रों और महाराष्ट्र के कई स्थानों में सेवा देने के बाद संस्था अब राजस्थान में भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है। इसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक ही दिन में सात स्थानों पर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मी कांत वर्मा ने बताया कि यह नेक प्रयास सौजन्यकर्ता तेजकरण धाड़ेवा (मूल निवासी — लिखमादेसर) के सहयोग से संभव हो पाया है। विद्यालय उत्सव प्रभारी भगवती ने बताया कि कार्यक्रम में गांव के प्रबुद्ध नागरिक, जसनाथी युवक मंडल के सदस्य एवं अभिभावकगण उपस्थित रहेंगे।










