समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य तंत्र की मजबूती के लिए क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया के प्रयास लगातार रंग ला रहे है। विधायक महिया की माँग पर श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाँव मोमासर की सीएचसी निर्माण की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गई है । भवन निर्माण हेतु आरआईडीएफ 27 के तहत 4 करोड़ 40 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस स्वीकृति पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देकर शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। जिसपर विभाग द्वारा टेंडर कर दिए गए है और शीघ्र ही वर्क ऑर्डर करवाकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। विधायक महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भवन विहिन एवं जर्जर पड़े अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की सूची राज्य सरकार को भिजवाई गई है, जो कि प्रक्रियाधीन हैं। सीएचसी के भवन निर्माण की स्वीकृति जारी करने पर विधायक महिया ने चिकित्सा मंत्री परसारीलाल मीणा का आभार व्यक्त किया है। वहीं मोमासर के ग्रामीणों ने भी स्वास्थ्य क्षेत्र की लंबित आवश्यक माँग को पूरा करवाने पर क्षेत्रीय विधायक को धन्यवाद दिया है।
प्रथम प्रकिया में 3 करोड़ 65 लाख का टेंडर हुआ है, सीएचसी में अन्य कार्यों के लिए बाकी बची हुई राशि से टेंडर और किए जायेंगे । फिलहाल भवन निर्माण की राशि का टेंडर हुआ है । कुल राशि 4 करोड़ 40 लाख है । गिरधारी लाल महिया, विधायक, श्रीडूंगरगढ़