समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में उपखण्ड कार्यालय के आगे पिछले दो महिने से ट्रोमा सेन्टर निर्माण की मांग को लेकर धरना जारी है। आज धरने को 61वां दिन है। आज राजेन्द्र स्वामी, रामकिशन गावड़िया, भंवरलाल प्रजापत क्रमिक अनशन पर रहे। लेकिन इसका निर्माण शुरू होना एक पहेली सी बन गया है। क्षेत्र की जनता अब तक नहीं समझा पाई है कि आखिर दोष किसका है और ट्रोमा के निर्माण में देरी क्यों हो रही है। जनप्रतिनिधि व दानदाता परिवार अब किसका इंतजार कर रहे है। सब अपनी-अपनी बात कह कर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है। वहीं अब धरने स्थल से आमरण अनशन शुरू करने की बात भी सामने आ रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि व दानदाता परिवार अब जल्द ही इस विषय पर निर्णय लेकर इसका निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए ऐसी क्षेत्र की जनता मांग कर रही है। आज धरने पर प्रकाश गांधी, आशीष जाड़ीवाल, जावेद बहलिम, अयूब तंवर, देवेंद्र स्वामी, रामप्रताप सहू, रामकरण सियाग, सीताराम पंवार, जगदीश स्वामी, भंवरनाथ पूनरासर, भागुराम जाखड़, भागीरथ दुसाद, नेक मोहम्मद, नारायण राजपुरोहित, रुस्तम गौरी, मोतीलाल सियाग, आदूराम बाना सहित काफी संख्या में मौजूद रहे।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…