समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के द्वारा 67 वां वार्षिक अधिवेशन का आयोजन श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीशराम कुलहरि ने की। शिविर के शुभारंभ अवसर पर सभी संभागियों ने दयाकर दान भक्ति प्रार्थना की और वार्षिक अधिवेशन का आरंभ हुआ। स्थानीय संघ सचिव संतोष शेखावत ने संगोष्ठी में आये हुए सभी संभागियों का स्वागत एवं हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा वार्षिक प्रतिवेदन सबके सामने पढ़ा तथा पुरे वर्ष के लेखे-जोखे के बारे में जानकारी दी। सहायक राज्य संघ आयुक्त A.S.O.C(S) मान महेंद्र सिंह भाटी, सहायक राज्य संघ आयुक्त A.S.O.C(G) सुयश लोढ़ा एवं सहा. जिला कमी. (गाइड) अनीता दोचानिया मेडम ने स्काउट / गाइड का एवं स्काउट/गाइड के प्रगतिशील प्रशिक्षण के बारे में बताया और सभी सम्भागियों को अपने विद्यालय में स्काउटिंग प्रारम्भ करने एवं रिकार्ड संधारण के बारे में बताकर हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ड़ॉ विनोद चौधरी, संजय चौधरी, कृष्ण सिंह शेखावत, विपिन कुमार जोशी, घनश्याम गौड़, ओमप्रकश, ऋतू देवी, सुरेश कुमार, रामकृष्ण, विजेंद्र, मनीष सारण, महेंद्र सिंह, लाधू सिंह, महेंद्र सिंह, आभा कुमारी, सीता शर्मा, गिरिधारी लाल, रेंजर महामाया शर्मा, मांगीलाल मीणा एवं लीडर ट्रेनर स्काउट्स एवं गाइड्स व सर्विस रोवर/रेंजर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बिंदु रोहट पाली में आयोजित होने वाली 18 वी राष्ट्रीय जंबूरी रही मान महेंद्र सिंह भाटी A.S.O.C(S) ने जंबूरी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी साथ जंबूरी को सफल बनाने में विशेष सहयोग का आग्रह किया।
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 02:34 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी पूर्ण रात्रि…