समाचार गढ़, 7 अक्टूबर। 7 अक्टूबर 2024 को श्रीडूंगरगढ़ मंडी से मोठ बेचकर गांव लौट रहे एक किसान की पिकअप गाड़ी को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। धीरदेसर चोटियान निवासी 33 वर्षीय सीताराम पुत्र पीथाराम जाट ने पुलिस में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका भाई तोलाराम अपनी पिकअप गाड़ी में मंडी से मोठ बेचकर वापस गांव आ रहा था। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे, जब तोलाराम गांव बिग्गा के पास पहुंचा, तो तेज गति और लापरवाही से आ रही एक कार ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तोलाराम घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उपजिला अस्पताल से पीबीएम बीकानेर रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंपी है।
दिनांक 3 जनवरी 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 03 – Jan – 2025 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि चतुर्थी 11:41 PM 🔅 नक्षत्र धनिष्ठा 10:22 PM 🔅…