समाचार गढ़, 30 जून 2025, श्रीडूंगरगढ़। धर्म नगरी श्रीडूंगरगढ़ के मालू परिवार द्वारा आज एक अच्छा योगदान देते हुए गौ वंश के हितार्थ सराहनीय कार्य का शुभारंभ किया। श्रीडूंगरगढ़ के कन्हैयालाल मालू परिवार द्वारा आज गांव सातलेरा की श्री शिव गौ शाला में पुनीत कार्य करते हुए गौ शाला में गौ वंश के लिए पानी की समस्या को दूर करने के लिए नलकूप खुदाई का काम शुरू करवाया। श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह कन्हैयालाल मालू परिवार ने पंडित सत्यनारायण तावनियां के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर नलकूप खुदाई का कार्य प्रारंभ करवाया। श्री शिव गौ शाला समिति के अध्यक्ष गिरधारीलाल जाखड़ ने बताया कि गांव सातलेरा की श्री शिव गौ शाला में पानी की भारी दिक्कत हो रही थी गांव में एक नलकूप होने के कारण गौ शाला में पानी नहीं पहुंच रहा था जिसके कारण गौ शाला में पानी के टैंकर डलवा कर गौवंश के लिए पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही थी गौ शाला समिति के सदस्य पानी की समस्या को देखते हुए भामाशाह कन्हैयालाल मालू से मिलकर समस्या बताई। भामाशाह कन्हैयालाल मालू परिवार ने तुरंत ही गौ शाला में नलकूप की स्वीकृति देते हुए शीघ्र ही नलकूप का निर्माण कराने का आश्वासन दिया। आज सुबह श्री शिव गौ शाला में शुभ मुहूर्त भामाशाह कन्हैयालाल मालू परिवार द्वारा विशेष पूजा अर्चना के साथ नलकूप खुदाई का काम शुरू कर दिया गया। मालू परिवार द्वारा इस पुनीत कार्य के दौरान मालू परिवार के सदस्यों सहित ग्राम पंचायत जैसलसर के सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़, ग्राम विकास अधिकारी पिंकू प्रजापत, श्री शिव गौ शाला समिति के अध्यक्ष गिरधारीलाल जाखड़, जगदीश प्रसाद राणा,खुमाराम जाखड़, महावीर सिंह राठौड़, देवी सिंह राठौड़, खेताराम जाखड़, बजरंगलाल, ओमप्रकाश तावनियां, सत्यनारायण तावनियां, उदाराम जाखड़, रूपाराम बंजारा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। गांव सातलेरा के ग्रामीणों ने गौ शाला में नलकूप बनाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह कन्हैयालाल मालू परिवार का आभार व्यक्त किया। नलकूप खुदाई शुभारंभ के अवसर पर भामाशाह कन्हैयालाल मालू परिवार द्वारा उपस्थित सभी को प्रसाद वितरण किया गया।














