समाचार गढ़, 9 अक्टूबर 2025। सेरूणा थाना क्षेत्र के पूनरासर गांव से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। दिल्ली के एक व्यापारी ने यहां एक प्लॉट खरीदा, लेकिन बाद में पता चला कि वही जमीन पहले ही किसी और को बेची जा चुकी थी। इस मामले में व्यापारी ने दो लोगों के खिलाफ सेरूणा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना हैड कांस्टेबल फतेहसिंह ने बताया कि दिल्ली के आजाद नगर, विक्टोरिया गार्डन निवासी मुरारीलाल पुत्र भागीरथमल अग्रवाल ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में उदरासर निवासी डूंगरराम पुत्र सदुराम मेघवाल और प्रेमचंद पुत्र गोपालराम ब्राह्मण को आरोपी बनाया गया है।
परिवादी मुरारीलाल ने पुलिस को बताया कि उसने गांव में जनसेवार्थ “गोयल सेवा सदन” नाम से भवन बना रखा है। इसी भवन के पास उसने आरोपियों से साढ़े नौ लाख रुपये में एक प्लॉट खरीदा था। जब वह पुनः गांव लौटा तो श्रवणराम हजारीराम ब्राह्मण नामक व्यक्ति ने उस प्लॉट को अपना बताया।
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले से बिक चुके भूखंड के बारे में सच्चाई छिपाई और 23 जनवरी 2025 से 6 सितंबर 2025 के बीच में उसी प्लॉट को दोबारा बेच दिया। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ तहसील कार्यालय में विक्रय पत्र भी पंजीकृत करवा दिया, जिससे व्यापारी को आर्थिक नुकसान हुआ।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई महेंद्र सिंह को सौंपी है।










