समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया रोड स्थित बाल गोपाल गौशाला समिति में 15 जनवरी 2025 को विशाल जागरण और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में 8 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा, जिसे रतनगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक श्री कृष्णकांत जी महाराज प्रस्तुत करेंगे। 15 जनवरी को सुबह 11.15 बजे श्री राधा कृष्ण भगवान और गौ माता की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होगा। जागरण में गौ भक्त ओमप्रकाश मुंडेल, नागौर की प्रसिद्ध कलाकार सुनीता स्वामी और राजू स्वामी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस अवसर पर श्री श्री 108 श्री ओमदास महाराज, तारातरा मठ के महंत श्री प्रतापपुरी महाराज, बाल साध्वी हेमलता बाई महाराज और जसनाथ संप्रदाय के महंत संत श्री सुरजीत नाथ सहित कई साधु-संतों का आगमन होगा। गौशाला समिति के अध्यक्ष तुलछाराम प्रजापत, मुनीराम गोदारा, राजकुमार गोदारा, रामावतार प्रजापत और पूनमचंद ज्याणी ने बताया कि इस आयोजन के लिए सभी संतों और भक्तों को आमंत्रित किया गया है। समिति के सदस्य संदीप सिंह मिंगसरिया ने इसे धार्मिक और सांस्कृतिक समर्पण का प्रतीक बताया और सभी धर्मप्रेमियों से इस पावन अवसर पर उपस्थित होने की अपील की है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…