घर घर पहुंच रही है कांग्रेस के दिवानों की टोली, मिल रहा है अपार स्नहे, सरकार की योजनाएं हर जन तक पहुंचाने से कर रहे है पार्टी को मजबूत
समाचार-गढ़, 10 अगस्त 2023, श्रीडूंगरगढ़। उत्साह से भरे कार्यकर्ता, गाड़ियों का काफीला, कांग्रेस पार्टी के जयकारों की गूंज और सरकार की योजनाएं हर जन तक पहुंचा कर, हर पात्र नागरिक को इन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कर पार्टी को मजबूत करने के लिए घर घर पहुंच रहे कांग्रेस पार्टी के दिवानों की टोली। यही देखने को मिल रहा है क्षेत्र के विभिन्न गांवों में और मौका है प्रदेश कांग्रेस सदस्य हरिराम बाना की अगुवाई में चल रहे हर घर राहत अभियान का। इस अभियान के दूसरे दिन गुरूवार को बाना सहित अनेकों कार्यकर्ताओं की टोली गावं गुंसाईसर बड़ा, डेलवां, लाधडिया, बीरमसर, जालबसर एवं धोलिया में पहुंची। इन गांवों के घर-घर, ढ़ाणी ढ़ाणी तक कार्यकर्ताओं ने सरकार की योजनाओं की पुस्तिका वितरण की एवं राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को लगातार जारी रखवाने के लिए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पुन: दोहराने के संकल्प करवाए। इस मौके पर इन गांवों में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं ने युवाओं की इस पहल को प्रशंसनीय बताया एवं आगामी चुनावों में एकजुटता के साथ पार्टी को विजयी बनाने की बात कही। इस दौरान विक्रमसिंह कोटडिया, ओमप्रकाश जाखड़, दिनेश पिलानियां, तुलछीराम जाखड़, बीरबल साईं, भागीरथ गोदारा, रोहित गुर्जर, किशन वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, प्रकाश चोटिया, बलवीर, गणपत जाखड़, अमित मीणा, कृष्णा चांवरिया, बजरंगलाल चोटिया, सूरज चोटिया, मदन चोटिया, बाबूलाल चोटिया, कुलदीप चांवरिया, सुरेश चोटिया, दुर्गाराम सांसी सहित कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएनयूआई, सेवादल आदि पार्टी संगठनों के कार्यकर्ता एवं हर गांव में बनाए हुए यूथ कांग्रेस के बूथ कार्यकारिणी सदस्य, कार्यकर्ता शामिल रहे।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…