समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 29 अप्रैल 2024। कलयुग के अवतारी पुरुष बाबा श्री हरिराम जी महाराज की पुण्य स्थली ग्राम झोरड़ा में बाबा श्री हरिराम जी महाराज की 81 वीं पुण्य तिथि पर झोरड़ा स्थित मंदिर में मंगलवार रात्रि को बाबा श्री हरिराम जी महाराज का विशाल जागरण होगा ।जिसमे कई ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों द्वारा बाबा श्री हरिराम जी महाराज का यशोगान किया जायेगा।मंदिर कमेटी के रमेश दाधीच ने बताया कि बाबा श्री हरिराम जी महाराज की पुण्य तिथि धूमधाम से मनाई जाएगी।दाधीच ने बताया कि मंगलवार को सुबह यहां हवन का आयोजन किया गया।रमेश दाधीच ने बताया कि प्रोग्राम को यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा ।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…