धर्मयात्रा को लेकर हुई बैठक, टोलियां गांवों व कस्बे में निकली, पीले चावल देकर धर्मयात्रा में शामिल होने का दे रहे आमंत्रण
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में रामनवमी के अवसर पर 16 अपै्रल को धर्मयात्रा निकाली जायेगी। इसकी तैयारी विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़े ही जोर शोर व उत्साह के साथ करते हुए नजर आ रहे है। धर्मयात्रा के सफल आयोजन के लिए लगातार बैठकें भी रखी जा रही है। शनिवार शाम को एक बैठक मातुश्री भवन के पास बृजलाल तावणियां के आवास पर आयोजित हुई जिसमें कई निर्णय लिए गए। यात्रा संयोजक बृजलाल तावणियां ने बताया आज रविवार सुबह से ही विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की चार टोलियां गांवों जनसम्पर्क के लिए निकल चुकी है। और गांवों में इन टोलियों ने पीले चावल एवं भगवा पताकाएं देकर यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दे रहे है। इसी के साथ आज से ही कस्बे में भी टोलियों के माध्यम से पीले चावल देकर धर्मयात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया जा रहा है। शनिवार शाम हुई तैयारी बैठक में यात्रा संयोजक बृजलाल तावणियां, विहिप जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी, वरिष्ठ स्वंयसेवक भैराराम डूड़ी, भंवरलाल दुगड़, प्रदीप जोशी, संतोष बोहरा, श्यामसुंदर जोशी, वासुदेव सारस्वत, प्रशांत पारीक, रणवीरसिंह खीची, पवन राठी, दामोदर शर्मा, विनोद आदि मौजूद रहे।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…