पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं को सुधारने की मांग को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीके सैनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि अस्पताल में मरीजों का समय पर उपचार नहीं हो रहा है। जांचों के लिए भी मरीजों को भटकना पड़ रहा है। साथ ही सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है। गर्मी में पानी की किल्लत होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई स्थानों पर दानदाताओं द्वारा बनाई गई प्याऊ भी बंद पड़ी है। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो अस्पताल के आगे धरना दिया जाएगा। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में पुनीत ढाल, इस्माइल मुगल, पूर्णसा महराज, राहुल, शिव लाल, मनीष शर्मा, मनीष विधानी, रविंद्र सारस्वत तथा हरिश्चंद्र आदि शामिल थे।
विद्यार्थियों को बताए तनाव मुक्त रहने, क्रिएटिव बनने और ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने के गुर
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा रवींद्र रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय ‘मानसिक स्वास्थ्य कानून एवं नीति के तहत…