समाचार गढ़ 18 अगस्त 2025 श्रीडूंगरगढ़। नागरिक विकास परिषद की ओर से राजकीय नेत्र चिकित्सालय में रोगियों की सुविधा हेतु एयर कंडिशनर (A.C) लगवाया गया है। इस सेवा कार्य के लिए परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता तुलसीराम चौरड़िया की प्रेरणा से मदनलाल रोशनलाल चौरड़िया ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। A.C का लोकार्पण आज सोमवार को परिषद के संरक्षक ओमप्रकाश स्वामी के करकमलों से किया गया।











