रीड़ी गांव में हादसा: करंट लगने से युवक की मौत, मोर्चरी के बाहर जुट रही भीड़
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। रिड़ी में शनिवार दोपहर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कल्याणसर निवासी मन्नीराम (28) पुत्र भागीरथ महिया अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गया। हादसा इतना गंभीर था कि युवक बुरी तरह से झुलस पड़ा। ग्रामीणों ने तुरंत उसे उपजिला अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई राजकुमार मौके पर पहुंचे और हादसे की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रथम दृष्टया करंट लगने को ही मौत का कारण मान रही है, हालांकि आगे की पुष्टि रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी।
उधर, घटना के बाद परिवार शोक में डूबा है। शनिवार शाम तक परिजनों ने शव नहीं लिया, वहीं अब रविवार सुबह ग्रामीण मोर्चरी के बाहर एकत्र हो रहे है। लोग न्याय मांगते हुए आगे की कार्यवाही को लेकर चर्चा कर रहे हैं।










