समाचार गढ़, 21 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाइवे 11 पर बिग्गा बास रामसरा फांटे के पास हुए एक सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक, जो श्रीडूंगरगढ़ की तरफ आ रही थी, एक गाड़ी से टकरा गई। घायलों में ढढ़ेरू गांव निवासी छोटूराम, उनकी भाभी घाबरिया अमृतवासी गांव की 52 वर्षीय रामीदेवी, और उनका 22 वर्षीय भतीजा बाबुलाल शामिल हैं। तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद अब्दुल कलाम सोसायटी की एम्बुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। मौके पर उपस्थित सेवाकार्य में जुटे लोगों ने घायलों के इलाज में मदद की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रामभक्तों के संघ ने भरी अयोध्या धाम की पहली पैदल यात्रा, भरतपुर में हुआ भव्य स्वागत
समाचार गढ़, 26 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से पहली बार अयोध्या धाम की पैदल यात्रा के लिए निकले रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल…