समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 5 नवम्बर 2025। कस्बे के मोमासर बास निवासी श्रवण कुमार वाल्मीकी ने नगरपालिका जमादार ललीता देवी, उसके पति विष्णु और पुत्र विकास पर रास्ता रोककर मारपीट व चैन छीनने का आरोप लगाया है। श्रवण ने पुलिस को बताया कि 3 नवम्बर को वह काम पर जा रहा था, तभी ललीता और विकास ने मोटरसाइकिल रुकवाकर बेल्ट से पीटा और सोने की चैन तोड़ ली। इसके बाद विकास ने पिता विष्णु को फोन कर बुलाया, जिन्होंने घर पहुंचकर श्रवण की मां के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। बताया गया कि इसी विवाद में पहले ललीता देवी ने भी श्रवण के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। दोनों प्रकरणों की जांच हैडकांस्टेबल रामस्वरूप को सौम्पी गई है।










