समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मौसम विभाग की संभावना के मद्देनजर प्री मानसून राजस्थान के कई जिलों पर मेहरबान हो रहा जमकर पानी बरसा रहा है झमाझम बारिश के चलते गांव गलियां पानी से लबालब नजर आने लगे है। मूसलाधार बारिश ने पिछले कई सालों से सूखे पड़े ताल तलैया तालाब सबको पानी से सरोवर कर दिया है।
आषाढ़ माह में पिछले कई सालों बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है।
सोमवार मध्य रात्रि मौसम ने एकदम से बदलते हुए जमकर पानी बरसाते किसानों के चेहरे पर खुशियां लौटा दी है रात को एक बजे से लेकर सुबह छ बजे तक कभी तेज तो कभी धीरे गति से बरसात का दौर जारी रहा ।रात को आई तूफानी बारिश बेजुबान पक्षियों के लिए आफत साबित हुई । तूफानी बारिश से सैकड़ों की तादाद में बेजुबान पक्षी अकाल मौत के मुंह में समा गए ।श्री डूंगरगढ़ की एक गौ शाला में पानी भरने से तीन बछड़े अकाल मौत के मुंह में समा गए तथा कई गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सैकड़ों की तादाद में पेड़ गिरने की सूचनाएं मिल रही है। कई गांवों में तेज बरसात के कारण गलियों में कटाव आ गया तथा निचले इलाकों के घरों में पानी भर गया । श्री डूंगरगढ़ के गांधी पार्क हॉस्पिटल रोड हनुमान क्लब के पास तीन से चार फीट तक पानी बहता हुआ नजर आया । तथा कई वार्डो में घरों एवं दुकानों में पानी भरने की सूचनाएं भी मिल रही है।कई सालो बाद आषाढ़ माह में हुई जोरदार बारिश से भूमि पुत्र काफी हर्षित नजर आ रहे हैं किसानों का मानना है कि सही वक्त पर हुई बारिश अच्छे जमाने का संकेत है। किसानों ने खेतों में बाजरे, मोठ, ग्वार,मूंग,का बिजान शुरू कर दिया ।मूंगफली की फसल के लिए ये बरसात रामबाण साबित होगी ।खेत खलिहान आबाद नजर आने लगे हैं। ट्रैक्टरों पर बज रहे मारवाड़ी भजनों से जंगल में मंगल नजर आ रहा है।
शादियों में बारिश ने डाला खलल – सोमवार देर रात को आई बारिश ने शादियों में जमकर खलल डालते हुए शादी विवाह वाले घरों में परेशानी खड़ी कर दी । तेज बरसात के कारण शादी वाले घरों में टेंट उखड़ गए तथा बाराती बारिश से बचने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए ।