समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आसमान से बरस रही भीषण गर्मी में सातलेरा गांव के ग्रामीणों के सामने पानी के लाले पड़ गए हैं। बुधवार को समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए जलदाय विभाग ने एक नलकूप की मोटर निकालकर देर रात को दूसरी नई मोटर लगाकर जलापूर्ति सुचारू की थी कि चार घंटे चलने के बाद फिर से नलकूप की मोटर जल गई । ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा कमजोर मोटर डाली जाती है जो कुछ समय बाद ही जल जाती है। इसी प्रकार मेघवाल मोहल्ले में बने नलकूप की मोटर को जले हुए दस दिन बीत चुके हैं हालांकि बुधवार को इस नलकूप से जली मोटर निकालने का काम शुरू किया था लेकिन तीन चार पाइप निकालने के बाद काम को बीच में छोड़कर मशीन चालक मशीन को लेकर रवाना हो गया । मशीन चालक ने बताया कि मशीन में तकनीकी खराबी के कारण मोटर निकालने का काम बीच में छोड़ना पड़ा जो गुरुवार से पुनः शुरू किया जाएगा । इस नलकूप की मोटर जले हुए दस दिन से ज्यादा बीत चुके हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि यह नलकूप प्रधान कोटे से बना हुआ है इस नलकूप में हॉल पूरा साफ नहीं होने के कारण पानी के साथ चिकनी मिट्टी आने के कारण बार-बार मोटर जलने की शिकायत बनी हुई है ग्रामीणों द्वारा कई बार इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की जा चुकी है विडंबना है कि अभी तक ग्रामीणों को इस समस्या से निजात नहीं मिल पाई है इस संबंध में ग्रामीण कांग्रेस नेता केसरा राम गोदारा को भी अवगत करवा चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में ग्रामीण पानी को मोहताज हो रहे हैं। ग्रामीणों ने अति शीघ्र गांव के दोनों नलकूप को अति शीघ्र सुचारू कर जलापूर्ति शुरू करने की मांग प्रशासन से की है।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…