समाचार गढ़। शुक्रवार देर रात्रि को देराजसर के युवक महेंद्र की हत्या प्रकरण में श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी के आगे ग्रामीणों द्वारा दिया गया धरना समाप्त कर दिया गया। ग्रामीण व पुलिस के बीच मृतक का शव लेने पर सहमति बन गई है। सहमति के बाद अब शव को मोर्चरी से उठाया जा रहा है और देराजसर ले जाया जाएगा और धार्मिक मान्यता के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजन सहमत हुए हैं और सीईओ गोमाराम ने आरोपियों को जल्द अपने शिकंजे में लेने की बात कही है वहीं उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को राउंडअप किया जा चुका है और बाकी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस दौरान सीआई बलबीर सिंह मील, विधायक पुत्र शिवप्रसाद शर्मा, भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़, प्रधान पति केसराराम गोदारा, बजरंगलाल सारस्वत, पार्षद जगदीश गुर्जर, तुलसीराम चोरड़िया, रमेश प्रजापत भी मौजूद रहे।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…