दिल्ली में जुटेंगे आज देशभर से खेतिहर मजदूर व किसान,श्रीडूंगरगढ़ से एक दर्जन किसानों का जत्था पहुंचा दिल्ली
समाचार-गढ़। आज 5 अप्रैल को अखिल भारतीय किसान सभा केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में हज़ारों किसान व खेतिहर मजदूरो ने एकजुटता प्रदर्शित किया है.
जिसमे श्रीडुंगरगढ से भी एक दर्जन किसानों का जत्था देर रात ट्रैन के जरिए दिल्ली किसान मजदूर संघर्ष रैली में शामिल हुआ है. किसानों की मांग है की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद, मजदूर की दिहाड़ी न्यूनतम 26 हजार मासिक व स्थाई रोज़गार,मनरेगा का रोजगार 200 दिन व दिहाड़ी 600 रू करने किसान मजदूरों का कर्जा माफ ठंड से नुकसान फसलों का बीमा क्लेम देने की मांगो को लेकर दिल्ली में सरकार खिलाफ रोष कर रहे है.
श्रीडूंगरगढ़ से किसान नेता कॉमरेड मोहनलाल भादू के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचा जिसमे सरपंच सुनील नायक, शेखर रैगर,किसान सभा तहसील सचिव राजेंद्र जाखड़, उपसरपंच लालचंद सारण,जगदीश जाखड़ गोपीराम जाखड़,अशोक शर्मा सहित अनेक किसान शामिल है.