इस वक्त शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जहां विभाग में सभी प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिये गए है। जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर अवकाश निरस्त किए गए है। शासन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों में जारी आदेश के अनुसार समस्त प्रकार के स्वीकृत अवकाश, सीसीएल व पीएल निरस्त कर दिए गए है। बताया जा रहा है शिक्षकों की कमती के चलते फैसला लिया गया है।
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 02:34 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी पूर्ण रात्रि…