समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मौसम में आए बदलाव के चलते श्री डूंगरगढ़ अंचल में आज मौसम पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। आसमान में बादल छाए हुए हैं तो दोपहर में आए तेज अंधड़ ने किसानों की धड़कन को बढा दिया।तेज अंधड़ से खेतो में रखा चारा बिखर गया। कई पेड़ धराशाई हो गए।इस समय खेतो में फसलों की कटाई हो रही है ऐसे में मौसम ने किसानों की भागदौड़ बढ़ा दी है। किसान जैसे तैसे करके खेतो में काटकर रखी फसलों तथा कचरे को बचाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए किसानों ने दिन रात एक कर दिया है।किसान मजदूरों की तंगी के बीच जैसे तैसे करके मशीनों से फसलों की कटाई कर फसलों को समेटने में लगे हुए हैं। आज कई गांवो में गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी के समाचार भी मिल रहे हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल रखा था तथा तेज हवाओं के साथ आसमान में बिजलियां चमकने के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी है।
प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी स्टेप्स, पढ़ें खास खबर
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए गठित श्रीडूंगरगढ़ प्रतिभा विद्या कोष सोसायटी (स्टेप्स) की एक अहम बैठक रविवार को यहां बासनीवाल भवन में आयोजित…