अमेरिकी पत्रकार ने गिद्ध बाहुल्य श्रीडूंगरगढ़ वन क्षेत्र का किया दौरा, सेवा समिति के कार्यों की सराहना
समाचार गढ़, 7 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़।
अमेरिका के प्रतिष्ठित समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार मार्क जॉनसन ने शनिवार, 5 अक्टूबर को गिद्ध संरक्षण पर अनुसंधान के तहत श्रीडूंगरगढ़ वन क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने ‘आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति’ की टीम के साथ कालू रोड एवं दुसारणा मार्ग स्थित वन क्षेत्र के विभिन्न वाटर पॉइंट्स और गिद्धों के आवास स्थलों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने गिद्धों के प्राकृतिक आवास, भोजन स्रोत, प्रजनन क्षेत्र तथा घटती जनसंख्या के कारणों पर विस्तार से अध्ययन किया। जॉनसन ने मृत पशु निस्तारण स्थलों (हड़खोड़) एवं पालिका डंपिंग यार्ड का भी निरीक्षण किया और पॉलीथिन प्रदूषण पर गहरी चिंता जताई।
विदित रहे कि ‘आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति’ पिछले कई वर्षों से गिद्ध संरक्षण, बचाव और पुनर्वास के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है। समिति के सेवादारों के समर्पण और प्रयासों की सराहना करते हुए मार्क जॉनसन ने कहा कि,
“इस तरह की स्थानीय पहलें गिद्ध संरक्षण के वैश्विक प्रयासों को नई दिशा दे सकती हैं।”
सेवा समिति अध्यक्ष जतनसिंह ने बताया कि समिति को गर्व है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के पत्रकार ने उनके संरक्षण कार्यों में रुचि दिखाई और इस महत्वपूर्ण अध्ययन में उनका सहयोग लिया।
इस अवसर पर वन्यजीव शोधार्थी शुभम कलवानी (बीकानेर) ने भी मार्क जॉनसन के साथ भ्रमण किया और उन्हें समिति की ओर से किए जा रहे संरक्षण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने समिति के कार्यों के वीडियो और फोटोज भी दिखाए, जिनकी जॉनसन ने सराहना की और सेवा समिति का आभार प्रकट किया।
मार्क जॉनसन वर्तमान में वाशिंगटन पोस्ट में गिद्ध संरक्षण पर वैश्विक स्तर का लेख तैयार कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष जतनसिंह, श्रवण व्यास, प्रियंक शाह, श्याम सैन, प्रवीण पालीवाल, जयधरू, और पृथ्वीसिंह सहित कई सेवादार मौजूद रहे।










